काफी समय से करीना और ऋतिक के नाम से चर्चा में रही फ़िल्म 'शुद्धि' की रिलीज तारीख की घोषणा तो करण जौहर ने कर दी है। लेकिन अभी तक फ़िल्म की कास्ट को नहीं चुना गया है।
"' शुद्धि' शुक्रवार के दिन 25 दिसंबर को 2015 में रिलीज होगी। फ़िल्म के कलाकारों के नाम भी जल्दी ही घोषित कर दिए जाएंगे।
इसकी जानकारी करण ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर के बुधवार को दी है, "अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में फ़िल्म से हाथ खींच लिए है। जिसे करण मल्होत्रा निर्देशित करेंगे। पहले फ़िल्म में करीना कपूर खान और ऋतिक को लिए जाने की संभावना थी।
Thursday, February 20, 2014 19:05 IST