काफी समय से एक दूसरे पर लगातार ताना कशी करने और विरोधी रहने के बाद लगता है कि करीना और बिपाशा दोनों को ही समझ में आ गया है कि दुश्मनी रखने में कुछ नहीं रखा। तभी तो दोनों हालिया एक इवेंट में एक दूसरे को झप्पियाँ पाती दिखी।
बिपाशा और करीना की दोस्ती 2001 से फ़िल्म 'अजनबी' से चली आ रही है। इस फ़िल्म में दोनों ने साथ में काम किया था। और तभी से दोनों के बीच में कैटफाइट चली आ रही है। और तभी से दोनों ने अपनी दुश्मनी को बरक़रार रखा है। इसके अलावा भी 2008 में बिपाशा और सैफ के बीच में प्रेम संबंधों की चर्चा हुई थी जब दोनों ने साथ में फ़िल्म 'रेस' में काम किया था।
लेकिन मंगलवार को बिपाशा और करीना यूएस के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के वाणिज्य दूतावास मैदान में एक फिल्म पुरस्कार घोषणा इवेंट में ना सिर्फ एक दूसरे को गले मिलते और चूमते दिखी बल्कि सैफ, करीना और बिपाशा ने दूसरे को से काफी सारी बातें भी की।
Thursday, February 20, 2014 19:06 IST