अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म 'ए लिटिल हैवन इन मी' के निर्माता ने मल्लिका शेरावत को अपनी फ़िल्म से बाहर का रास्ता दिखा कर किसी और को फ़िल्म में ले लिया है। और इसका कारण था मल्लिका के नखरे।
'ए लिटिल हैवन इन मी' यूएस निर्माता द्वारा बिबिए कंपनी द्वारा निर्मित बनाई जाने वाली फ़िल्म है। जिसका निर्देशन भारत-कनाडा के निदेशक केशहव पनरिय कर रहे है। इसी फ़िल्म के लिए पहले निर्माता ने मल्लिका को चुना था, लेकिन अब वह इस फ़िल्म का हिस्सा नहीं है।
निर्देशक ने इस बात की पुष्टि की कि निर्माता मल्लिका के अव्यवसायिक व्यवहार से बेहद परेशान है। "वह निर्माता की पहली पसंद थी, लेकिन उनके सहयोग के अभाव, और अव्यवसायिक व्यवहार के कारण ही हमने उनके स्थान पर किसी और को लेने का फैंसला किया है।
br/>
वह आगे कहते है, "अब मल्लिका की जगह मॉडल प्रज्ञा जैसवाल को चुन लिया गया है। निर्देशक आगे कहते है कि अब मल्लिका इस फ़िल्म का हिस्सा नहीं है। उन्हें अब तक उत्तेजक और बोल्ड महिला माना जाता हैं, और यह वास्तविक जीवन में बिलकुल वैसी नहीं है जैसा कि हमें फ़िल्म में किरदार चाहिए था।
Thursday, February 20, 2014 19:06 IST