परिणिति चोपड़ा को 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल' से पहचान दिलाने वाले निर्देशक मनीष शर्मा अब एक और नये चेहरे को इंडस्ट्री में लॉन्च करने की तैयारी है। इस नए चेहरे का नाम है भूमि पेंडेकर जिन्हें निर्देशक आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आगामी फ़िल्म 'दम लगा के हईसा' में कास्ट कर रहे है।
जहाँ पहले परिणति चोपड़ा यशराज फिल्म्स में मार्केटिग विभाग में काम करती थी वहीं भूमि भी इसी बैनर के साथ छः सालों से भी ज्यादा से कास्टिंग निर्देशक के तौर पर काम कर रही है। 'दम लगा के हईसा' का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे है। जिसमें आयुष्मान खुराना अभिनेता होंगे। और फ़िल्म के कास्टिंग निर्देशक सानु शर्मा है। जो भूमि के ऑडिशन अभिनेताओं को देखते है। वहीं जब उन्होंने फ़िल्म के लिए उनकी अभिनय क्षमता को देखा तो उन्हें फ़िल्म के लिए चुन लिया।
Thursday, February 20, 2014 19:09 IST