अभिनेता जैकी भगनानी और अभिनेत्री नेहा शर्मा लोक प्रिय टीवी धारावाहिक ' कहता है दिल जी ले जरा' में अपनी फ़िल्म 'यंगिस्तान' के प्रोमोशन के लिए शिरकत करेंगे।
यह इस शो की किसी फ़िल्म के साथ एकीकरण की पहली शुरुआत है। जो एक ऐसे लकड़े की कहानी हैं जो एक उम्र दराज महिला के प्रेम में पड़ जाता है।
सोनी पर प्रसारित होने वाले इस शो में संगीता घोष के साथ रुस्लान मुमताज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। शो में दिखाया गया है कि कई बाधाओं को पार करने के बाद यह जोड़ा शादी करने में कामयाब हो पाता है।
Friday, February 21, 2014 17:40 IST