अनुभवी अभिनेता शो के प्रोमोज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मलयालम फिल्मों के सितारे ने हाल ही में शो के प्रोमो के लिए शूट किया है। शो में मोहनलाल उन मुद्दों पर बातचीत करेंगे जिन्हें आमिर खान उठाएंगे।
ऐसा लगता है कि चेनल ने मोहनलाल की दर्शकों के बीच में लोकप्रियता को देखते हुए ही उन्हें शो में शामिल करने का फैंसला किया है। जिसके जरिये वह ज्यादा से ज्यादा लोगों खासकर दक्षिण में भी पहुंचना चाहते है। मोहनलाल देश भर के उन मुद्दों पर चर्चा करते दिखेंगे जो भारतीय नागरिकों से जुड़े हुए है। फिर चाहे वह दिल्ली, हो मुंबई हो कोची या चेन्नई।
स्टार इंडिया के सीइओ उदय शंकर का कहना है, "राष्ट्रिय स्तर से जुड़े मुद्दे 'सत्यमेव जयते' द्वारा उठाए जाएंगे। वहीं मोहनलाल की प्रतिष्ठित एसोसिएशन से शो के लिए अधिक से अधिक समर्थन जुटाने में मदद मिलेगी ।"
खास तौर पर जब 2012 में, यह शो शुरू हुआ था, तो आमिर खान इसके प्रोमोशन के लिए कोची गये थे। उस समय आमिर ने मलयालम अभिनेताओं दिलीप और मोहनलाल के साथ लंच किया था। तब मोहनलाल ने आमिर को अपने कुछ प्राचीन वस्तुओं का संग्रह को दिखाया था और जो बाद में बहुत प्रसिद्द हुए थे।
हालाँकि 2011 में दोनों अभिनेताओं के साथ में प्रियदर्शन की फ़िल्म में मिलकर काम करने की भी चर्चा हुई थी। लेकिन बाद में यह सिर्फ खबर ही बनकर रह गई और अब दोनों साथ में इस टीवी शो में साथ में काम करने जा रहे है। यह प्रोग्राम दो मार्च से शुरू होगा।