आलिया भट्ट को और उनके पिता को भी अब तब तक नहीं पता था कि वह अच्छा गा सकती है। इसकी जानकारी उन्हें उनकी फ़िल्म 'हाइवे' के दौरान हुई जब उन्होंने ए आर रहमान के निर्देशन में गाना गाया। जिस से उनके पिता भी चकित है।
अपने इस हुनर से प्रभावित आलिया वह कहती है, "यह मेरे लिए बिलकुल नया अनुभव था जब मैंने अपने आप को उनके स्टूडियों में हैडफोन्स और माईक के साथ पाया। अब मैं गाना सीखना और उनके चेन्नई में स्कूल में दाखिला लेना चाहती हूँ। इससे ज्यादा ये कि मेरी बहन शाहीन को भी संगीत बहुत पसंद है। हो सकता है कि मै और वो दोनों ही वहाँ जाए और संगीत सीखें।
जब उनसे पूछा गया कि वह इसके लिए समय कैसे निकालेंगी, तो आलिया ने कहा कि वह किसी छोटे से कोर्स को करेंगी। वह कहती है, "मैं इसके लिए थोडा समय निकलूंगी।
ऐसा लगता है कि पहले आलिया अपनी गायिकी से अवगत नहीं थी लेकिन जब उन्होंने फ़िल्म 'हाइवे' में अपने गाये गाने को सुना तो उन्हें महसूस हुआ कि वह भी गा सकती है। और इसके बाद उनका मन बदल गया। आलिया के पिताजी कहते है, "वह अपनी बेटी के इस गुण से सच में आश्चर्य चकित है। "वह मुझे ऐसे सुखद झटके देती ही रहती है मुझे कि मैं परिवार में सबसे बेहतर गायक हूँ, लेकिन अब मेरी जगह आलिया ने ले ली है। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि शाहीन भी अच्छी गायिका है।
Friday, February 21, 2014 17:44 IST