अगर सूत्रों की बात पर यकीन किया जाए तो रणवीर सिंह अगले साल तक टी-सीरीज की फ़िल्म में काम कर रहे होंगे।
एक सूत्र के अनुसार, "रणवीर सिंह पहले ही भूषण कुमार से कई बार मिल चुके है और अब ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए है। अब दोनों साथ में काम करना चाहते है और दोनों ऐसा प्रोजेक्ट ढूंढ रहे है जिस पर ये काम कर सके।
सूत्र बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है, "उनमें से कुछ निर्देशक रणवीर के साथ मिलकर भूषण कुमार की कंपनी में काम करना चाहते है। अब दोनों आपस में लगातार बातचीत करते रहते है और स्क्रिप्ट पर चर्चा करते रहते है। यहाँ तक कि रणवीर सिंह हाल ही में टी-सीरीज के साथ उमेश शुक्ला के कहानी कथन में भी शामिल हुए थे। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो रणवीर सिंह जल्द ही टी-सीरीज की फ़िल्म में होंगे। सूत्र कहता है कि भूषण कुमार और रणवीर सिंह इस पर टिप्प्णी के लिए उपस्थित नहीं थे।
Friday, February 21, 2014 17:44 IST