Friday, February 21, 2014 17:45 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेता नवाज सिद्दीकी रंगमंच के दिनों के बाद फिल्म 'घूमकेतु' में पहली बार हास्य किरदार करने वाले हैं और वह इसको लेकर बेहद रोमांचित हैं। 39 वर्षीय नवाज ने बुधवार को यहां टॉप गियर अवार्डस के दौरा कहा, "'घूमकेतु' पूरी तरह हास्य फिल्म है और मैं पहली बार ऐसी फिल्म कर रहा हूं। हलांकि मैंने अपने रंगमंच के दिनों में बहुत हास्य किरदार किए हैं।"
उन्होंने कहा, "फिल्म के कलाकार बहुत अच्छे हैं। अनुराग कश्यप, मेरे सहपाठी स्वानंद किरकिरे और रघुबीर यादव सभी अच्छे हैं।"
'घूमकेतु' के अलावा इस साल नवाज के पास छह-सात फिल्में और हैं।
नवाजुद्दीन ने बताया, "'घूमकेतु' के अलावा 'माउंटेन मैन', केतन मेहता की 'मानसून शूटआउट' और 'लायर्स डाइस' हैं। एक अन्य फिल्म 'हरामखोर' है।"
हाल ही में वह 'मिसल लवली' और 'द लंचबॉक्स' में भी नजर आए थे।