निर्देशक मोहित सूरी से शादी करने वाली अभिनेत्री उदिता गोस्वामी गृहणी बनकर संतुष्ट हैं। नौ साल तक डेटिंग करने के बाद उदिता और मोहित ने पिछले साल जनवरी में शादी की थी।
बुधवार को एक नृत्य कार्यक्रम के दौरान उदिता ने संवाददाताओं से बताया, "मैं सच में गृहणी बनकर आनंद ले रही हूं। मुझे पता है कि मेरा वजन बढ़ रहा है, लेकिन इससे पहले कभी मुझे ऐसी खुशी नहीं मिली, इसलिए मैं आनंद ले रही हूं।"
2003 में 'पाप' से अभिनय की शुरुआत करने वाली उदिता की आखिरी फिल्म 'डायरी ऑफ बटरफ्लाई' थी।
Friday, February 21, 2014 17:46 IST