गायिका और अभिनेत्री मोनिका डोगरा लघु फिल्म 'सेविरिंग टाइज' में एक ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी जो एक युगल के प्यार में दरार बनती है। ब्रिटेन के निर्माता अहमद रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गुलशन देवैह और कल्कि कोचलिन, पति-पत्नी की भूमिका निभाएंगे।
मोनिका ने एक बयान में कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं यह परियोजना कर रही हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने एक ऐसे उद्योग में अच्छे और वास्तविक दोस्त बनाए जहां दोस्त मुश्किल से मिलते हैं।"
फिल्म आधुनिक पृष्ठभूमि पर आधारित है और सही और गलत में न्याय के मुद्दे पर प्रकाश डालती है।
'धोबी घाट' में किरदार निभाने वाली मोनिका, विवान शाह के साथ एक परियोजना में नजर आएंगी और वह 'फायरफाइल्स' में राहुल खन्ना के साथ भी नजर आएंगी।
Friday, February 21, 2014 17:48 IST