अदाकारा कंगना रानौत शुक्रवार को यहां एक नए टीवी शो 'हल्ला बोल' की शुरुआत करेंगी। कंगना की अगली फिल्म 'क्वीन है।' शो की मेजबानी, 'एक हजारों में मेरी बहना है' में वीरेन के किरदार में नजर आए अभिनेता करन टेकर करेंगे।
'हल्ला बोल' युवाओं का शो है जो कि उन महिलाओं पर आधारित है जिन्होंने छेड़छाड़ और यौन-उत्पीड़न का सामाना किया है।
शो के हर एपिसोड में एक युवा आइकॉन भी दिखाया जाएगा।
'हल्लाबोल' 28 फरवरी से बिंदास चैनल पर प्रसारित होगा।
Friday, February 21, 2014 17:48 IST