पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। जफर को आशा है कि यह स्क्रिप्ट दुनिया के सामने उनके देश का एक नया पक्ष सामने रखेगी। जफर फिलहाल अपनी हिंदी फिल्म 'टोटल सियापा' के प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं। जफर ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, "फिलहाल मैं एक पटकथा लिख रहा हूं। मेरी इच्छा है कि यह पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पेश करे और लोगों को पाकिस्तान का वह पहलू देखने को मिले जो उन्हें अक्सर नहीं दिखाया जाता।"
वह हैरान हैं कि पाकिस्तान को हमेशा गलत रूप में ही क्यों दिखाया जाता है।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी लोग भले हैं..इसका अपना रंग, संस्कृति, कला और अपना इतिहास है..वहां के लोग बहुत विनम्र हैं। इसके अलावा, वहां बहुत प्राकृतिक सुंदरता है, तो पाकिस्तान के बारे में ऐसी सब चीजें अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में क्यों नहीं दिखाई जाती?"
Saturday, February 22, 2014 15:40 IST