अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना को ऋषिकेश इतना भा गया है कि वह वहीं बस जाना चाहते हैं। वह ऋषिकेश में एक रेडियो स्टेशन चलाना चाहते हैं। 'पानी दा' गीत गाने वाले आयुष्मान फिलहाल शरत कटारिया की फिल्म 'दम लगा के हइशा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसकी शूटिंग हरिद्वार और ऋषिकेश में चल रही है।
आयुष्मान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मैं इस शहर के साथ जुड़ाव महसूस करता हूं। मैं स्वयं के साथ जुड़ाव महसूस करता हूं। हमेशा यहां रह सकता हूं। शायद गंगा किनारे ऋषिकेश के लिए एक रेडियो स्टेशन चलाऊं।"
उन्होंने कहा, "हरिद्वार से धर्म की महक आती है। ऋषिकेश की हवा में एक आध्यात्मिकता है। कोई आश्चर्य नहीं है कि वर्ष 1968 में ब्रिटिश बैंड 'बीटल्स' लोकोत्तर चिंतन के लिए इस जगह आया था।"
Saturday, February 22, 2014 15:41 IST