अभिनेता एवं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइट राइर्ड्स (केकेआर) टीम के सह-मालिक शाहरुख खान की योजना अब एक फुटबाल टीम का नेतृत्व करने की है। किंग खान ने गुरुवार को उनकी आईपीएल टीम पर बने वृत्तचित्र 'लिविंग विद केकेआर' के लिए रखे संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं कोलकाता के लिए एक फुटबाल टीम का नेतृत्व करना पसंद करूंगा।"
उन्होंने कहा कि वे इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह बहुत बड़ी इच्छा है लेकिन हमारे पास सीमित संसाधन हैं।"
शाहरुख ने कहा, "अगर हम व्यवस्था कर पाए तो हम ऐसा करेंगे। फुटबाल निश्चित रूप से योजना में है।"
Saturday, February 22, 2014 15:42 IST