'1911' प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब-मोहन बागान और ईस्ट बंगाल पर आधारित है। फिल्म 2014 के मध्य में बनेगी। आयुष्मान को फिल्म में अपनी भूमिका सही तरीके से निभाने की उम्मीद है।
'विकी डोनर' फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता ने कहा, "मेरे भाई का नाम अपारशक्ति है। वह हमारे परिवार का फुटबॉलर है। इस खेल को लेकर उसमें शूजीत जैसा ही जुनून है। मुझे फुटबॉल की ज्यादा समझ नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मैंने बचपन में फुटबॉल खेला। लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि पर्दे पर फुटबॉलर की भूमिका निभाते समय यथार्थपूर्ण दिखूंगा।"
आयुष्मान ने अपने भाई से फिल्म के लिए उन्हें फुटबॉल का प्रशिक्षण देने की गुजारिश की है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम भी होंगे। आयुष्मान के भाई एक प्रसिद्ध रेडियो जॉकी हैं।
अभिनेता ने कहा, "मैंने अपने भाई से कुछ समय निकालकर मेरी मदद करने की गुजारिश की जिससे कि मैं पर्दे पर एक फुटबॉलर जैसा दिखूं। परेशानी यह है कि वह मुझसे भी ज्यादा व्यस्त हैं। अपारशक्ति एक जुनूनी फुटबॉलर होने के साथ साथ रेडियो जॉकी भी हैं। वह रंगकर्मी भी हैं।"
अपारशक्ति नीरज पांडेय द्वारा निर्मित फिल्म 'सात उच्चके' से अपना सिनेमाई करियर भी शुरू कर चुके हैं। आयुष्मान ने कहा, "मुझे उनके समय के मुताबिक अपनी समयतालिका में बदलाव करना पड़ा। लेकिन आगे चलकर इसका लाभ मिलना है।"
उन्होंने कहा, "जॉन अब्राहम और शूजीत सरकार पेशेवर खिलाड़ियों की तरह खेलते हैं। मुझे पर्दे पर उनके साथ यथार्थपूर्ण दिखना है।"