अभिनेत्री दिव्या दत्ता हाल में श्याम बेनेगल की फिल्म 'संविधान-द मेकिंग ऑफ द कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया' की स्क्रीनिंग के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिह से मिलीं। यह मौका उनके लिए यादगार क्षण बन गया। दिव्या ने शुक्रवार तड़के ट्वीट किया, "संसद भवन में प्रधानमंत्री और राज्यसभा सदस्यों के लिए आज (गुरुवार) रखी गई श्याम बेनेगल की फिल्म 'संविधान' की स्क्रीनिंग का हिस्सा होना एक सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री से बधाई पाना एक यादगार पल था। इस सुखद अनुभव के लिए आपका शुक्रिया श्याम बाबू।"
बेनेगल द्वारा निर्देशित और राज्यसभा टीवी द्वारा निर्मित 'संविधान' भारतीय संविधान पर आधारित 10-खंडों वाली एक लघु-श्रृंखला है।
यह दो मार्च से प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे राज्यसभा टीवी पर प्रसारित होगी।
Saturday, February 22, 2014 15:44 IST