अभिनेत्री आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म 'हाईवे' शुक्रवार (आज) को प्रदर्शित हुई है। परिणीति चोपड़ा और श्रृद्धा कपूर सरीखी अभिनेत्रियों ने उन पर 'तुम सबसे बड़ी सितारा बनने जा रही हो' सरीखी उत्साहवर्धक टिप्पणियों की बौछार कर दी है। परिणीति ने आलिया की फिल्म 'हाईवे' के प्रति अपना समर्थन ट्विटर पर जाहिर किया।
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, "आगे और आगे बढ़ो आलिया! 'हाईवे' अतिसफल होने जा रही है और तुम सर्वश्रेष्ठ और अब तक की सबसे बड़ी अदाकारा होने जा रही हो।"
वहीं, 'आशिकी 2' फिल्म की अभिनेत्री श्रृद्धा कपूर ने लिखा, " 'हाईवे' देखने का इंतजार नहीं कर सकती। भाग्य तुम्हारा साथ दे आलिया।"
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया के साथ अभिनय कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें शुभकामना दी।
उन्होंने ट्वीट किया, "आज (शुक्रवार) 'हाईवे' पर राधा को जरूर देखें। शुभकामना आलिया। अच्छी बातें सुन रहा हूं। बहुत उत्साहित हूं। ढेर सारा प्यार।"
'हाईवे' के बाद आलिया '2 स्टेट्स' में दिखेंगी। यह 18 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।
Saturday, February 22, 2014 15:45 IST