सूत्र अब इस प्रोमो को कुछ समय पहले घटी वास्तविक जीवन से जुडी एक घटना से जोड़ कर देख रहे है। ऐसा लगता है कि आयुष्मान खुराना का किरदार किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े एक कर्मचारी का है, जिसे कुछ समय नौकरी से निकल दिया गया था। और फ़िल्म की कहानी इसी चरित्र के आस-पास घूमता है जिसमें दिखाया जाता है कि एक नौकरी से हाथ धो बैठे इंसान को कैसी-कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हाल ही में इसका जो प्रोमोशन सामने आया है। उसमें उन परिस्थितियों का ज़िक्र किया गया है जिसमें कितने ही कर्मचारियों को एयरलाइंस द्वारा नौकरी से बाहर कर दिया था।
यूनिट के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "किंग फिशर की छँटनी में सैकड़ों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी थी। और इसका भर भर में विरोध हुआ था। यहाँ तक कि फ़िल्म में भी एक दृश्य है जहाँ कर्मचारियों को भूख हड़ताल और धरना करते हुए दिखाया गया है।"
जब इस बारे में जानकारी के लिए एक वक्ता से संपर्क किया गया तो उसने कहा, "फ़िल्म के चरित्र वास्तविक जीवन से प्रेरित है। आयुष्मान खुराना एक एयरलाइन कार्यालय में काम करते है और फिर वह अचानक से अपनी नौकरी खो देते है।