अभिनेत्री कंगना रनौत की आनेवाली फिल्म 'क्वीन' में उनके किरदार रानी में पर्याप्त आत्मविश्वास की कमी है, लेकिन कंगना कहती हैं कि वह रानी के संघर्ष करने और हार न मानने की प्रवृत्ति और जुझारू स्वभाव से खुद को जुड़ा महसूस करती हैं। फिल्मकार विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' की कहानी रानी नामक एक लड़की की है, उसके युवा होने और अपना अस्तित्व ढूंढ़ने के बारे में है।
कंगना ने शुक्रवार को टीवी धारावाहिक 'हल्ला बोल' के लांच पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "एक लड़की होने के नाते मैं रानी के किरदार से काफी जुड़ी हुई हूं, लेकिन उसके साथ तो गंभीर समस्या है। जैसे, उसमें आत्मविश्वास बिल्कुल नहीं है, स्वाभिमान नहीं है। अगर मैं खुद से उसकी तुलना करूं, तो मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी बातों का सामना नहीं किया है।"
कंगना ने कहा, "फिल्म में मेरे किरदार रानी के साथ ये सारी समस्याएं हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। फिर भी मैं रानी के संघर्ष करने वाले स्वभाव से खुद को जुड़ा पाती हूं। वह कभी भी हार नहीं मानती है।"
आगामी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही 'क्वीन' में कंगना के साथ राजकुमार राव और लीजा हेडेन ने काम किया है।
Sunday, February 23, 2014 17:30 IST