फ़िल्म इंडस्ट्री में इन दिनों ' पापराज़ी संस्कृति' अपने चरम पर है। और ज्यादातर फ़िल्मी सितारे इस से थक चुके है। लेकिन बॉलीवुड की एक करिश्मा कपूर का कहना है कि यह खेल और आपके जीवन का हिस्सा है।
शुक्रवार को जब किताब 'टाइमलेस ऑस्टेन' के लोकार्पण के अवसर पर जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि सेलिब्रिटी का जीवन सार्वजनिक सामान होता है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि " हर एक सेलिब्रिटी पर लोगों की नजर होती है। अगर उनके बारे में कुछ लिखा जा रहा हैं तो यह उनके जीवन और इस खेल का हिस्सा है। और जब ये आंकड़े हमारे सामने आते है तो हमें इन्हें अपनी प्रगति की तरफ ही ले जाना चाहिए।
39 वर्षीय अभिनेत्री को अंतिम बार फ़िल्म 2012 में आई फ़िल्म 'डेंजरस इश्क' में देखा गया था। उनकी अभी तक आगे किसी फ़िल्म में काम करने की कोई योजना नहीं है। हालाँकि फिल्मों में ना सही लेकिन वह दूसरी चीजों में सक्रीय है।
Monday, February 24, 2014 17:03 IST