ये अभिनेत्री हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर खबरों में रहती है। लेकिन अब इन्होने अपने बारे में जानकारी मीडिया तक पहुँचने वाले सूत्र को ढूंढ निकालने का फैंसला किया है। जिसके लिए इन्होने अपनी फ़िल्म के स्टाफ को भी बुलाकर उनके भी फोन चेक किये।
अभिनेत्री ने अपनी पूरी टीम को सामने बुलाया और उनमें से कुछ स्टाफ के सदस्यों के फोन नंबर लेकर, उनके फोन चेक करने शुरू कर दिए। साथ ही इसमें उनकी उस फ़िल्म की टीम के सदस्य भी शामिल थे, जिसकी वह शूटिंग कर रही है।
एक सूत्र के अनुसार, "उसकी टीम ने इसे एक मुद्दा बना दिया और उनके सेल फोन की कॉल लॉग्स की जांच करवाई। साथ ही टीम ने फोन में मेसेज और कांटेक्ट नंबर की भी जांच की। और इस तरह से उनके फोन को चेक करने का अभिनेत्री का मकसद यह पता लगाना था कि यह जानकारी मीडिया में किसने पहुंचाई।"
हालाँकि, अब तक यह तथ्य खबर बनकर लोगों तक उड़ान भर चुके थे।
Monday, February 24, 2014 17:05 IST