'कॉमेडी नाइट्स' के होस्ट कपिल शर्मा अब सिर्फ इस शो से ही लोगों का मनोरंजन नहीं करेंगे बल्कि अब वह यशराज फिल्म्स के साथ अपने फ़िल्मी करियर की भी शुरुआत कर रहे है। लेकिन अब इसके लिए उन्हें अपने शो में भी कटौती करनी पड़ेगी।
कपिल का कहना हैं, "अब तक मेरा कार्यक्रम किसी ना किसी तरह से समायोजित करने की मुझे आदत पड़ चुकी है। मैं आपसे 36 घंटे काम करने के बाद सुबह सबेरे की बात कर रहा हूँ। हफ्ते में दो बार शो करना मतलब मुझे हर एक घंटे कम से कम 70 मिनट कंटेंट पर ध्यान देना है।हर 10 सेकेंड में मनोरंजक और मजाकिया चीजों के बारे में सोचना कोई मजाक वाली बात नहीं है। हम अपने दर्शकों को एक मिनट के लिए बोर करने का हर्जाना नहीं भर सकते।
कपिल कहते है, "मेरे पास कोई चुनाव नहीं है। चेनल मुझसे यह शो सिर्फ के बार ही नहीं करवाना चाहता बल्कि फिल्मों के लिए मैं ऐसा कर रहा हूँ। ऐसा नहीं है कि चेनल मुझसे हफ्ते में एक बार शो करवाना चाहता हैं बल्कि मैं फ़िल्म के चलते ऐसा कर रहा हूँ। फ़िल्म के कारण ही शो के समय में कटौती की जा रही है।
वह यह भी कहते हैं कि वह इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। वह कहते है, "मैंने एक फ़िल्म करने के लिए बहुत लंबा इन्तजार किया है।
मैं अपने फ़िल्मी करियर में सिर्फ अपनी कॉमेडी नाइट्स की इमेज को नहीं ले जाना चाहता। जब मैंने फ़िल्म 'बैंक चोर' की स्क्रिप्ट चुनी। तो मैंने इसे तुरंत चुन लिया। यह फ़िल्म मुझे सिर्फ कॉमिक दृश्य नहीं देना चाहती। इसमें गंभीरता भी है।
अभी फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री का नाम तय नहीं हुआ है। वह कहते है, "वास्तव में यह लड़कों की कहानी है। इसीलिए पहले पुरुष कलाकारों को चुना गया है। मैं बहुत खुश हूँ कि मैं अपनी फ़िल्मी शुरुआत यशराज फिल्म्स के साथ कर रहा हूँ। मैं उनकी फ़िल्म देख-देख कर ही बड़ा हुआ हूँ। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं यशराज फिल्म्स के साथ काम करूँगा।
Monday, February 24, 2014 17:07 IST