रानी मुखर्जी अब अपनी फ़िल्म 'मर्दानी' से सिने-स्क्रीन पर दिखेंगी। जिसके लिए वह इन दिनों शूटिंग में व्यस्त है। हाल ही में उन्हें होर्निमन सर्किल पर शूटिंग करते हुए देखा गया। जहाँ वह बॉडी डबल के साथ शूट कर रही थी।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, "इस सीक्वेंस में, रानी एक बाइकर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। साथ ही रविवार का दिन होने के कारण यह जगह काफी सुनसान भी थी। लेकिन जैसे ही यूनिट ने अपना कैमरा सेट करना शुरू किया तो फ़िल्मी सितारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई।"
प्रत्यक्षदर्शी आगे कहता है, "लेकिन साथ ही फ़िल्म के सेट पर देखने वाले लोग यह भी नहीं समझ पा रहे थे कि वह फ्रेम में देख किसे रहे है। इनमें से रानी कौन है और उनकी बॉडी डबल कौन है। यहाँ तक कि जब ये दोनों साथ थे, तब भी दोनों के चेहरों को देख कर सोचना पड़ता था कि रानी ये हैं या ये। शूट के बाद रानी को सेट पर निर्देशक का फ़ोटो शूट करते हुए देखा गया।"
'बॉम्बे टॉकीज' में अंतिम बार नजर आई रानी अपनी आगामी फ़िल्म 'मर्दानी' में एक पुलिस का किरदार निभा रही है। जिसे रानी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार कहा जा रहा है। साथ ही इस फ़िल्म को उनके प्रेमी आदित्य चौपड़ा ही बना रहे है। साथ ही कहा जा रहा है कि वह अपने इस किरदार को और वास्तविक बनाने के लिए मुंबई के क्राइम ब्रांच कार्यालय में भी आती जाती रहती थी। जहाँ उन्होंने वहाँ की कार्यप्रणाली को समझने के लिए ही जा रही थी।
Tuesday, February 25, 2014 17:43 IST