फिल्मकार इम्तियाज अली इस बात से परेशान नहीं हैं कि उनकी नई फिल्म 'हाईवे' को दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। बल्कि उनका मानना है कि उनकी फिल्म लोगों को विचार करने के लिए बाध्य कर रही है। इम्तियाज (42) ने शनिवार को यहां पीवीआर सिनेमा हॉल के बाहर कहा, "मुझे यह फिल्म बनानी थी, तो मैंने बनाई और पूरी लगन से बनाई। फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है, तो इसका मतलब है कि लोग इसके बारे में सोच रहे हैं।"
फिल्म के व्यावसायिक पक्ष को लेकर बेपरवाह से लगने वाले इम्तियाज ने कहा, "मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। मिश्रित प्रतिक्रिया मिलना अच्छी बात है। कम से कम अपने विचार तो रख रहे हैं। यह बात ज्यादा खतरनाक है, जब लोग बस इतना ही कहें कि हां फिल्म ठीक है।"
फिल्म 'हाईवे' के सह-निर्माता इम्तियाज अली और सजिद नाडियाडवाला हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
Tuesday, February 25, 2014 17:47 IST