आलिया की लव-लाइफ को लेकर अब तक जो अटकले लगाई जाति रही है, आलिया ने लोगों को इन्हीं अटकलों के साथ छोड़ दिया है। वह कहती है कि मैं किसके साथ डेट कर रही हूँ, ये मैं क्यों बताऊँ?
ज्ञात तो हो तो पहले उनका नाम उनकी ही डेट फ़िल्म के उनके सह-कलाकार वरुण धवन के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं अब वह अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में है।
वहीं जब आलिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद बिंदास तरीके से जवाब देते हुए कहा, "मेरे परिवार में हर कोई हर किसी मुद्दे पर बिंदास बोलता है। हम बाहर से भी वही होते है जो अंदर से है। लेकिन जब हमारे पास कोई जानकारी होती है तो हम इसे अंदर ही पकड़ कर रखना चाहते है, और इसे लीक नहीं करना चाहते। इसीलिए अब अगर मैं किसी के साथ डेट कर रही हूँ, तो मैं आपको नहीं बताउंगी।
अब यह चाहे एक स्वीकृति हो या मना करना ये टी नहीं पता। लेकिन ऐसा कह कर आलिया ने लोगो को सिर्फ अटलके लगाते रहने के लिए छोड़ दिया है।
Tuesday, February 25, 2014 17:49 IST