कपिल शर्मा अब उनके लोकप्रिय शो 'कॉमेडी नाइट्स...' को उतना समय नहीं दे पाएंगे जितना वह अब तक देते आ रहे थे। जिसका कारण हैं उनका यशराज फिल्म्स के बैनर तले फ़िल्म में बन रही फ़िल्म में काम करना। लेकिन यह स्वीकार करना अब सिर्फ दर्शकों के लिए ही मुश्किल नहीं हो गाय है बल्कि प्रोडक्शन हॉउस और चैनल भी मुश्किल में आ गया है।
प्रोडक्शन हॉउस से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, "शो के क्रू मेंबर अभी दोहरे कार्यक्रम के अनुसार काम कर रहे है। वे एक कंटेंट बैंक बनाने की कोशिश कर रहे है।
वहीं शो की निर्देशिका प्रीती सिमोस कहती है, "हम शो के लिए एक बैंक बना रहे है। और हमने चैनल से हफ्ते में सिर्फ एक शो करने के लिए पहले ही बात कर ली है। हालाँकि अभी तक हमें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन संभवतः शो हफ्ते में सिर्फ एक बार ही आएगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम यशराज से उनकी फ़िल्म का कार्यक्रम दोबारा से बनाने के लिए बात करेंगे।
शो में पिंकी बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है। "हाँ हम अभी और ज्यादा एपिसोड के लिए शूट की तैयारी कर रहे है। और इसके विषयों को और इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहे है। अगले महीने हम और शूट करेंगे।
वहीं अभिनेता से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "हफ्ते में दो एपिसोड के लिए शूट करना मतलब एक कंटेंट के लिए हर हफ्ते 70 मिनट शूट करना है। और हर 10 सेकेण्ड में मजाकिया चीजें सोचना कोई मजाक नहीं है। हम अपने दर्शकों को एक मिनट के लिए भी बोर नहीं कर सकते। अब जब कपिल को फिल्मों में काम करने का मौका मिला है तो हम सभी उनकी सहायता कर रहे है। हालाँकि चैनल इसे हफ्ते में एक बार प्रसारित करने के समर्थन में नहीं है।"
Wednesday, February 26, 2014 18:40 IST