आजकल इंडस्ट्री में सुगबुगाहट है कि नवोदित अभिनेत्री मीरा चोपड़ा जो सतीश कोशिक की अगली फ़िल्म 'गैंग ऑफ़ घोस्ट' से शुरुआत करने जा रही है, अपने बारे में चले आ रहे विवादों का खात्मा कर दिया है।
मीरा का उनकी चेचेरी बहन प्रियंका और परिणिति चोपड़ा के साथ रिश्ते हमेशा चर्चाओं में रही है। अब क्योंकि हर कोई अपने जीवन में व्यस्त है इसी के चलते मीरा का मानना है कि इस तरह से रिश्तों को लेकर खबर या विवाद पैदा करना और किसी भी षड्यंत्र के लिए किसी कारक को कारण ठहराना ठीक नहीं है।
प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा और मीरा के पिता सुदेश पहले चचेरे भाई है । मीरा इससे पहले दक्षिण में फ़िल्में कर रही थी। अब जब उन्होंने बॉलीवुड में शुरुआत कर ही ली है तो लोगों को उम्मीद है कि वह भी जल्द ही अपनी बहनों से कदम से कदम मिला लेगी।
Wednesday, February 26, 2014 18:42 IST