फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में मुख्य किरदार कर रहे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें अब तक रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह किसी दिन उनके साथ काम करेंगे। रणबीर फिल्म में अतिथि भूमिका कर रहे हैं।
उन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्स' के ट्रेलर जारी करने के दौरान संवाददाताओं से कहा, "रणबीर ने अतिथि भूमिका की है लेकिन हमने साथ में शूटिंग नहीं की है। वह बेहद लोकप्रिय हैं और मैं उनसे अपनी तुलना नहीं कर सकता। उम्मीद है कि किसी दिन उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।"
अमिताभ कहते हैं कि उन्हें नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम करने में मजा आता है।
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी सीख रहा हूं और एक अभिनेता के लिए अवलोकन जरूरी है। मैंने इस उद्योग में काफी वक्त बिताया है और हर 10 से 15 सालों में यहां नई पीढ़ी आ जाती है और मैं उनके साथ काम करने का आनंद लेता हूं।"
नीतेश तिवारी निर्देशित 'भूतनाथ रिटर्न्स' में बोमन ईरानी भी नजर आएंगे।
Wednesday, February 26, 2014 18:45 IST