अभिनेता रणदीप हुड्डा दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह कहते हैं कि जब तक नसीरुद्दीन उनकी हालिया प्रदर्शित 'हाईवे' न देख लें फिल्म अधूरी ही रहेगी। रणदीप ने आईएएनएस को बताया, "मेरे लिए 'हाईवे' तब तक अधूरी रहेगी जब तक नसीरुद्दीन सर न देख लें। मुझे उनकी समीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। मैं चाहता हूं कि वह फिल्म देखें। मेरे साथ बैठें और उसके बारे में चर्चा करें।"
रंगमंच पर भी नसीरुद्दीन के साथ काम कर चुके अभिनेता ने कहा, "फोन करके कई लोग उनसे मेरे काम की तारीफ कर रहे हैं। इसलिए वह इसे लेकर बहुत खुश हैं।"
रणदीप ने नसीरुद्दीन के लिए 'हाईवे' की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी थी लेकिन वह नहीं आ सके।
रणदीप ने बताया, "दुर्भाग्यवश वह स्क्रीनिंग में नहीं आ सके। फिर भी वह जल्द फिल्म देखेंगे।"
इम्तियाज अली निर्देशित 'हाईवे' 21 फरवरी को प्रदर्शित हुई। इसमें प्रमुख महिला नायिका की भूमिका में आलिया भट्ट हैं।
Wednesday, February 26, 2014 18:48 IST