लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी को डेविड धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के प्रदर्शन का इंतजार है। उन्हें लगता है कि यह फिल्म दिखाती है कि वह हास्य से परिपूर्ण किंतु एक साफ-सुथरी फिल्म लिखने में भी समर्थ हैं। वह इंदिरा कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' की कहानी लिख चुके हैं।
जावेरी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "4 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही 'मैं तेरा हीरो' को लेकर सच में उत्साहित हूं। आशा है कि इससे दिखेगा कि मैं अश्लीलता रहित हास्य फिल्म लिख सकता हूं।"
फिल्मकार संजय गुप्ता उनसे एक साफ-सुथरी हास्य फिल्म का निर्देशन करवाने वाले हैं। फिल्म का शीर्षक 'ऊह ला ला' है।
Wednesday, February 26, 2014 18:49 IST