अनुभवी अभिनेत्री किरण खेर को आशा है कि आनेवाली फिल्म 'तेरे बिन लादेन 2' उनके बेटे सिकंदर के लिए भाग्यशाली साबित होगी। सिकंदर अब तक हिंदी सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। सिकंदर, किरण और उनके पहले पति गौतम बेरी की संतान हैं। किरण ने बाद में अभिनेता अनुपम खेर से शादी कर ली थी।
किरण से यह पूछने पर कि क्या अनुपम और वह सिंकदर को दोबारा लांच करने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा, "ऐसी कोई योजना नहीं है। वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता।"
किरण ने संवाददाताओं को बताया, "वह फिल्म 'तेरे बिन लादेन 2' में काम कर रहा है। देखें क्या होता है। निर्माता उसके काम से खुश हैं। आशा करते हैं कि यह फिल्म उसके लिए भाग्यशाली साबित हो।"
सिकंदर ने 2008 में फिल्म 'वुडस्टॉक विला' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'समर 2007' 'खेलें हम जी जान से' 'प्लेयर्स' और 'औरंगजेब' जैसी फिल्मों में नजर आए।
किरण इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'टोटल स्यापा' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें उन्होंने अपने पति अनुपम खेर के साथ दिखाई देंगी।
निर्देशक ई. निवास की 'टोटल स्यापा' में अभिनेता अली जफर और अभिनेत्री यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Wednesday, February 26, 2014 18:50 IST