अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान ने 'रियो 2' के हिंदी रूप में अपनी आवाज दी है। फिल्म वर्ष 2011 में आई एनीमेटिड फिल्म 'रियो' का सीक्वेल है। फिल्म में सोनाक्षी और इमरान क्रमश: 'मकाव्स' और 'ब्लू' नामक किरदार के लिए अपनी आवाज देंगे। फिल्म के इंग्लिश रूप में इन पात्रों को ऐनी हैथ्वे और जेसी ईसनबर्ग ने अपनी आवाज दी।
सोनाक्षी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "मुझे एनीमेटिड फिल्में पसंद हैं इसलिए जब सबसे ज्यादा सराही गई एनीमेटिड फिल्मों में से एक 'रियो' में आवाज देने के लिए मुझसे संपर्क किया गया तो मैंने हां कर दी। मेरे लिए यह एकदम अलग अनुभव है और मैं बेहद उत्साहित हूं।"
'रियो 2' रियो डी जनेरियो के ब्राजीलियाई शहर पर बनी रोमांच से परिपूर्ण एक हास्य फिल्म है। फिल्म में ब्लू, ज्वेल और उनके तीन बच्चों की वापसी दिखेगी, जो एमेजन वर्षावन की यात्रा के लिए अपनी घरेलू जिंदगी छोड़ देते हैं।
भारत में 'रियो 2' का 3डी रूप इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित होना है।
Friday, February 28, 2014 18:12 IST