फिल्मकार निखिल आडवाणी इस समय अपनी फिल्म 'हीरो' की पूरी टीम के साथ मनाली में हैं। फिल्म के मुख्य अभिनेता सूरज पंचोली और अभिनेत्री आतिया शेट्टी के साथ मनाली में कुछ गाने फिल्माए जाने हैं।
फिल्म के गीतों को सचिन-जिगर ने संगीत देंगे, जिन्हें सूरज और आतिया पर फिल्माया जाना है। फिल्म की टीम गुरुवार को मनाली के लिए रवाना हुई थी।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "शुरुआत में निखिल चाह रहे थे कि जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' के असल गाने 'तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलबर है' का रीमिक्स सूरज और आतिया पर फिल्माया जाए, लेकिन सारेगामापा म्यूजिक कंपनी वाले गीत के लिए बहुत ज्यादा पैसे मांग रहे थे। इसलिए निखिल आडवाणी ने नया गीत फिल्माने का फैसला किया।"
वैसै अभी नए गाने का संगीत पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा। सूत्र ने बताया, "निखिल आडवाणी की फिल्में हमेशा से बेहतरीन और लोकप्रिय गीतों और संगीत के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने सचिन-जिगर की संगीतकार जोड़ी से लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का गाने 'तू मेरा जानू है' और 'प्यार करने वाले' को टक्कर देने वाला संगीत देने को कहा है।"
निखिल हिमाचल प्रदेश में सूरज के कुछ एक्शन दृश्य भी फिल्माना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, "निखिल, सूरज से खतरनाक स्टंट और एक्शन करवाएंगे, क्योंकि कहा जा रहा है कि जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंथी' में शानदान स्टंट किए हैं।"
सूत्र ने आगे कहा, "सूरज एक संवेदनशील और भावनात्मक अभिनेता हैं। इसलिए वह एक्शन दृश्यों में टाइगर की तरह स्वभाविक नहीं लगते। सूरज इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।"
नई फिल्म 'हीरो' में सूरज हिमालय के बर्फीले चट्टानों पर बिना शर्ट खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे।
Friday, February 28, 2014 18:18 IST