करण ने फ़िल्म '2 स्टेटस' के ट्रेलर लॉन्च पर कहते है, " मुझे ऑनलाइन किसिंग दृश्य देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं इसका आनंद उठता हूँ। नयी पीढ़ी के युवा अभिनेता इस चीज से नहीं शर्माते। किसिंग बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म को अच्छी शुरुआत देता है, और यह एक शानदार चीज है।"
आलिया भट्ट ने अपना पहला ऑनस्क्रीन किस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी पहली ही फ़िल्म में 2012 में दिया था। वहीं इसके बाद अर्जुन कपूर के साथ भी अपनी आगामी फ़िल्म '2 स्टेटस' में वह किस सीन देती नजर आएगी।
वहीं जब करण से आलिया और उनकी फ़िल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मन के संबंधों के बारे में पूछा गया तो, करण जौहर ने कहा, "यह मेरे लिए एक न्यूज़ है। मुझे लगा था कि अर्जुन कपूर और आलिया के बीच कुछ चल रहा है।"
मुझे लगा आलिया और अर्जुन में कुछ चल रहा है: करण जौहर
Saturday, March 01, 2014 19:11 IST
