हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने, भोपाल हवाई अड्डे पर वीआईपी लाउंज को छोड़ने के लिए इसलिए कहा क्योंकि माधुरी ने थकावट के कारण फ़ोटो खींचवाने से मना कर दिया था।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और फ़िल्म निर्माता अनुभव् सिन्हा अपनी फिल्म 'गुलाब गैंग' के प्रोमोशन के लिए भोपाल गये थे। अपने सभी प्रस्तावों को पूरा करने के बाद ये दोनों वापिस मुंबई आर रहे थे और उस वक्त ये दोनों एयरपोर्ट पर थे। सिन्हा इसकी जानकारी देते हुए कहते है कि "कोई भला एक महिला के साथ ऐसा कैसे कर सकता है।"
वह कहते है, "एक अधिकारी हमारे पास आया और वीआईपी लाउंज में हमें ले गए। हम तो वहाँ जाना भी नहीं चाहते थे। फिर उसने माधुरी से उनकी फोटोग्राफ के लिए पूछा। इसके बाद माधुरी के मेनेजर ने यह कह कर मना कर दिया है कि वह बहुत थक गई है।"
इसके बाद वह व्यक्ति गुस्सा हो गया और तुरंत वह लाउंज छोड़ने के लिए कह दिया" इसके बाद माधुरी और सिन्हा ने वह लाउंज छोड़ दिया।भाग्यवश, यह वक़्त हमारी फ्लाइटी का ही था। लेकिन वहाँ जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से अस्वीकारणीय था। लोग नहीं समझते कि फ़िल्म स्टार भी इंसान ही होते है। और आप उन से उसी तरह का व्यवहार हमेशा नहीं ले सकते जैसा कि आप चाहते है। वह अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बाद बहुत थक गई थी।"
वह आगे कहते है, "हमने उस से उसका नाम भी बताने के लिए कहा लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया।
Saturday, March 01, 2014 19:17 IST