बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर को यहां 6वें मिर्ची म्यूजिक अवार्डस में सम्मानित किया गया। रेडियो मिर्ची द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया।
'तुझे देखा तो ये जाना सनम' (दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे), 'हमको हम ही से चुरा लो' (मोहब्बतें) और 'अरे रे अरे ये क्या हुआ' (दिल तो पागल है) सरीखे रोमांटिक गानों में अपनी अदायगी के लिए मशहूर शाहरुख रिलायंस डिजिटल प्रजेंट्स मिर्ची फेस ऑफ रोमांटिक सांग्स अवार्ड से नवाजे गए।
फरहान, पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए। उन्हें रॉयल स्टैग मेक इट लार्ज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संगीत की श्रेणियों में ज्यादातर पुरस्कार फिल्म 'आशिकी 2' ने जीते। फिल्म को साल के सर्वश्रेष्ठ (गीत तुम ही हो), साल की सर्वश्रेष्ठ एलबम और रॉयल स्टैग लिसनर्स च्वाइस एलबम ऑफ द ईयर सहित सात पुरस्कार मिले।
पुरस्कार समारोह की कुछ प्रस्तुतियों में अरिजीत सिंह, मीका सिंह, विशाल ददलानी और शेखर रावजियानी की प्रस्तुति शामिल रहीं।
Saturday, March 01, 2014 19:20 IST