अभिनेता आमिर खान के मशहूर टॉक शो 'सत्यमेव जयते' का दूसरा संस्करण रविवार से स्टार प्लस चैनल पर छह अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित होने जा रहा है। अभिनेता ने शो निर्माण को सीखने और रहस्योद्घाटन का एक सफर बताया है। शो की टैगलाइन 'जिन्हें देश की फिक्र है' है और इसका उद्देश्य लोगों को बदलाव लेने के लिए जागरूक रहने, जुटने और सशक्त बनने के लिए प्रेरित करना है।
शो के दक्षिण भारतीय रूप के लिए सुपरस्टार मोहनलाल बतौर ब्रांड एंबेसडर लिए गए हैं।
आमिर ने एक बयान में कहा, "मैं 'सत्यमेव जयते' के नये संस्करण को लेकर उत्साहित हूं। यह शो मेरे दिल के करीब है।"
'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने कहा, "यह सीखने और पर्दाफाश करने का सफर था। मेरे लिए भावनाओं को कुचलना मुश्किल था लेकिन हम इस संस्करण में देशवासियों से जुड़े प्रासंगिक और महत्वपूर्ण मुद्दों को आगे लाने में जो कर पाए, मैं उससे बहुत खुश हूं।"
'सत्यमेव जयते' एक ही समय पर स्टार प्लस, स्टार वर्ल्ड, स्टार प्रवाह, स्टार विजय, एशियानेट, स्टार उत्सव और दूरदर्शन पर छह भाषाओं में प्रसारित होगा। ईटीवी तेलुगू पर अपराह्न् 1 बजे से प्रसारित होगा।
Saturday, March 01, 2014 19:22 IST