फिल्मकार करन जौहर ने उनकी फिल्म 'शुद्धि' में 'रामलीला' फिल्म की जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के मुख्य भूमिका निभाने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। 'शुद्धि' का निर्देशन करन मल्होत्रा करेंगे, जबकि निर्माण करन करेंगे।
'शुद्धि' के लिए रणवीर और दीपिका को ले लिया है? इस सवाल पर करन ने कहा, "नहीं।"
इससे पूर्व 'शुद्धि' में रितिक रोशन और करीना कपूर को लिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन हाल में रितिक ने घोषणा की कि वह फिल्म नहीं कर रहे हैं।
Saturday, March 01, 2014 19:24 IST