निर्माता और नृत्यनिर्देशक फराह खान का कहना है कि सुबह उठने के लिए उन्हें घड़ी में अलार्म लगाने की जरूरत नहीं होती। फराह ने निर्माता-निर्देशक शिरीष कुंदर के साथ शादी की है। दोनों की दो बेटियां अन्या और दिवा तथा एक बेटा जार है।
48 वर्षीया फराह अपने छह साल के बेटे के ड्रम की आवाज सुनकर ही उठ जाती हैं।
फराह ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "आपको सुबह के अलार्म की जरूरत नहीं हैं अगर आपके छह साल के बेटे को जन्मदिन के उपहार में ड्रम मिला हो। अब पता लगाना है कि यह उपहार किसने दिया।"
फराह इस समय अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और विवान शाह नजर आएंगे।
Monday, March 03, 2014 19:46 IST