हाल ही में करीना फ़िल्म 'शुद्धि' को लेकर चर्चा में थी। जिसके बार-बार पीछे खिसकने के बाद करीना को इस फ़िल्म को छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब सुनने में आया है कि करीना के हाथ से एक और फ़िल्म निकल गई है।
'शुद्धि' के बाद अब देव बेनेगल की बंगाली फ़िल्म 'बॉम्बे समुराई' जिसकी कुछ समय पहले ही घोषणा की गई थी। इस फ़िल्म में करीना फरहान अख्तर के साथ जोड़ी बना रही थी, अब यह फ़िल्म भी अधर में लटक गई है। यानी यह फ़िल्म भी अब ठन्डे बस्ते में चली गई है।
इसके बाद कहा जा सकता है कि इस साल करीना की झोली में सिर्फ 'सिंघम-2' ही रह गई है।जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।
Monday, March 03, 2014 20:03 IST