आमिर खान ने दक्षिणी अभिनेता मोहनलाल को अपने शो 'सत्यमेव जयते' के प्रोमोशन में शामिल किया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक काम और भी किया है और वह ये कि उन्होंने ने मोहनलाल और उनके प्रतिद्वंदी ममूटी के बीच सुलह करवाने का। जिनके बीच कई वर्षों से प्रतिस्प्रधा चली आ रही थी।
एक सूत्र का कहना है ये है, "अंतिम शुक्रवार को, मोहनलाल के द्वारा कोची में उनके ही घर पर एक रात के खाने का आयोजन किया गया था। जिसमें मलयालम फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों के अलावा आमिर खान भी उपस्थित थे। आमिर के साथ-साथ इस पार्टी में ममूटी को भी बुलाया गया था। वहाँ उपस्थित सूत्र के अनुसार, आमिर ने इन दोनों को आपस में मिलवाया और इन दोनों ने एक दूसरे का बेहद प्रेम के साथ अभिवादन भी किया।
ऐसा लगता है कि ये दोनों एक दूसरे से मिले और लगभग तीन घंटे तक फिल्मों और दूसरे मुद्दों पर बात की। ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ था। ये दोनों साथ में कई पुरुष्कार समारोह में तो देखे गये है लेकिन दोनों ने आपस में कभी एक दूसरे से बात नहीं की।
सूत्र आगे कहता है, "इन दोनो के बीच का विरोध बिलकुल वैसा ही है जैसे सलमान के शाहरुख के बीच है।" वहीं फ़िल्म इंडस्ट्री एक एक और सूत्र का कहना है कि इन दोनों के बीच का विरोध खुले तौर पर जाना जाता है कि ये दोनों कभी एक नहीं हो सकते।
सूत्रों के अनुसार, "जब वे दोनों एक दूसरे से मिले तो, दोनों के बीच सिर्फ प्रतिस्प्रधा की ही चर्चा हुई है। यह मामला दो दशक से भी ज्यादा से चलता आ रहा है। दोनों के बीच का यह विरोध बिलकुल वैसा ही है जैसे राजकपूर और दिलीप कुमार के बीच था।
Monday, March 03, 2014 20:04 IST