अक्षय कुमार ने पुणे से मुंबई समय पर पहुंचकर फ़िल्म के निर्देशक और फ़िल्म की टीम को चौंका दिया। उन्होंने पहले चोपर और फिर बाइक लेकर नियत समय पर अपनी फ़िल्म के सेट पर पहुंच गये।
अक्षय कुमार जो आजकल पुणे में अपनी फ़िल्म 'गब्बर' की शूटिंग में व्यस्त है उन्हें अपनी आगामी फ़िल्म 'हॉलिडे' की एक दिन की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचना था। अक्षय ने पुणे में गुरुवार सुबह को ही अपनी शूट को पूरा कर लिया था, और इसके बाद उन्होंने एक चोपर लिया और मुंबई के लिए रवाना हो गये।
एक सूत्र का कहना है, "अक्षय कुमार जो सुबह जल्दी उठकर अपने दिन की शुरुआत करने और शूट पर जल्दी पहुंचने के लिए जाने जाते, वह हेलिकॉप्टर से पहुंचे और फिर एयरपोर्ट से अपनी बाईक लेकर महानगर के बांद्रा स्थित स्टूडियो में पहुंचे। अक्षय को स्टूडियों में चार बजे पहुंचना था और वह अपने सही समय पर थे। हालाँकि फ़िल्म निर्देशक और उनकी टीम भी अक्षय को बाइक पर आते देख कर चौंक गई। क्योंकि निर्देशकों ने सोचा था कि वह पुणे से आ रहे है तो उन्हें आते-आते देर हो जाएगी। लेकिन वह बिलकुल सही समय पर पहुंच गये।"
मुदस्सर खान द्वारा कोरियोग्राफ किये इस गये इस गाने में अक्षय कुमार के अलावा सलमान खान भी है। सूत्र आगे कहता है कि उनकी शूट से पहले ही अक्षय कुमार स्टूडियो से निकल कर अपनी कार में जा कर बैठ गये।
Monday, March 03, 2014 20:06 IST