माधुरी दीक्षित और जूही चावला के दमदार अभी वाली फ़िल्म 'गुलाब गैंग' के बारे में फ़िल्म के निर्माता का कहना है कि यह सिर्फ महिलाओं के चारों तरफ घूमती कहानी नहीं है।
अनुभव कहते है, " मैं इसे एक महिलाओं पर केंद्रित फ़िल्म के आधार पर नहीं देखता। मुझे यह पसंद आई और मैं इसे एक पैसों के मामले में लापरवाही से बनाई फ़िल्म के तौर पर देखता हूँ। मैं इस फ़िल्म पर लगने वाली लागत को लेकर उलझन में नहीं था, क्योंकि यह इतनी बड़ी भी नहीं थी।
जब अनुभव से पूछा गया कि क्या माधुरी और जूही पहले से ही इस फ़िल्म में लिए उनके दिमाग में थी तो उन्होंने कहा कि एक फ़िल्म के लिए दो मुख्य अभिनेत्रियों को एक साथ लेकर आना बहुत मुश्किल होता है। वह कहते है, "लेकिन उन्हें एक साथ इतना मुश्किल नहीं था। मैं बहुत भयभीत था, कि फ़िल्म को शूट कैसे किया जाएगा। लेकिन हम बाद में खुश थे कि उन्होंने इसे उसी तरह से किया जैसे आशा की गई थी।
माधुरी और जूही दोनों ही अपने समय से ही एक दूसरे की प्रतिद्वंदी रही है। साथ ही दोनों के बारे में ये भी खबरे थी कि ये दोनों पहले कभी साथ में अच्छे से नजर नहीं आई।
अनुभव कहते है, "दोनों के बीच में कोई लड़ाई या ऐसा कुछ नहीं था और नकारात्मकता भी नहीं थी, हमने इस फ़िल्म को बनाते समय बहुत मजे किये।
7 मार्च को प्रदर्शित होने वाली इस फ़िल्म का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है।
Monday, March 03, 2014 20:07 IST