माधुरी इन दिनों अपनी फ़िल्म 'गुलाब गैंग' के प्रोमोशन में व्यस्त है। लेकिन इसी मौके पर माधुरी ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी ये नहीं सोचा होगा कि वह कभी फिल्मों में आएंगी। इस मौके पर माधुरी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार तो फिल्मों से बहुत दूर भागता था और मैंने भी कभी नहीं सोचा था कि मैं अभिनेत्री बनूँगी।
माधुरी कहती है, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक अभिनेत्री बनूँगी और, इसीलिए मैंने अपने जीवन मैं कभी संघर्ष नहीं किया। 'अबोध' के साथ फ़िल्म मेरे पास घर पर चलकर आई थी। मैं फ़िल्म के निर्माताओं से मिली तब मेरे परिवार ने सोचा था कि मैं सिर्फ एक ही फ़िल्म करुँगी।"
अपने करियर की दूसरि पारी की शुरुआत में 'डेढ़ इश्किया' और 'गुलाब गैंग' जैसी फिल्मों में काम कर रही माधुरी का कहना है कि उनके लिए संघर्ष का मतलब सिर्फ इतना ही था कि मुझे अपना बेहतरीन काम देना है। आज मुझे मेरे जीवन ने जो कुछ भी दिया है मैं उसके लिए जिंदगी की आभारी हूँ। मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात हुआ करती थी और वो थी मेरी डांस अकादमी। मैं अपनी डांस अकादमी को बढ़ते हुए देखना चाहती थी।
माधुरी की फ़िल्म 7 मार्च को रिलीज होगी। जिसमें वह जूही चावला के साथ नजर आएंगी।
Monday, March 03, 2014 20:09 IST