ज़ोया अख्तर की अगली फ़िल्म में काम कर के रणवीर सिंह ना सिर्फ खुश है बल्कि उनका यह भी मानना है कि इस फ़िल्म में उनके दर्शक उन्हें देख कर चौंक जाएंगे।
वह कहते है, " मैं ज़ोया की फ़िल्म में उनके साथ काम कर के बहुत चकित हूँ, मुझे यकीन है कि वह बॉलीवुड की बहुत प्रतिभावान निर्देशिका है। इस से भी ज्यादा मुझे इस बात का उत्साह है कि इस से मुझे मेरे अभिनय के एक नये रूप को दिखाने का मौका देगा। साथ ही इस फ़िल्म में मेरा किरदार देख के मेरे फैंस चकित रह जाएंगे।"
इस फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगे। साथ ही खबर यह भी है कि रणविर्स सिंह और प्रियंका चोपड़ा इस फ़िल्म में भाई-बहन का किरदार निभाएंगे। वहीं अनुष्का और फरहान इन दोनों के विपरीत होंगे।
अभिनेता के वक्ता ने फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "वह इस फ़िल्म के लिए 75 से 80 दिन तक शूट करेंगे। जिसका कुल मिलाकर 90 दिनों का शूट है।"
Tuesday, March 04, 2014 19:27 IST