इम्तियाज अली की फ़िल्म 'हाइवे' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा काम ना किया हो। लेकिन फ़िल्म के लिए एक ऐसी घटना जरुर हुई है जिस से निर्देशक को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी।
दरअसल एक महिला प्रशंसक ने 'हाइवे' देखने के बाद इम्तियाज को एक खुला पत्र लिखा है। जिसके लिए महिला ने माइक्रोब्लॉगिंग का सहारा लिया है। इस पत्र में महिला ने खुलासा किया है कि उनकी फ़िल्म में आलिया के किरदार उनसे मेल खाता है। और इस फ़िल्म के 'गाने' पटाखा गुड्डी ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया है।
मिक्रोब्लॉगिंग पर @kuhukuro के नाम वाले इस प्रशंसक ने अपनी ऑनलाइन निजी त्रासदियों को लिखा है। वह कहती है कि उन्हें भी उनके बचपन में, यौन प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था। और यह अपराधी उनका ही एक करीबी संबंधी था। वह कहती है कि मैं स्क्रीन पर दिखाए इस आघात के धीमे और बारीक़ प्रभावों को अपने आप से जोड़ कर देख सकती हूँ। मैंने वयस्कता में कदम रखने के साथ ही अपने परिवार के तथ्यों को भी इसमें शामिल किया है।
महिला लिखती हैं कि फ़िल्म में जिस तरह से एक परिवार की प्रतिक्रियाओं को दर्शाया गया है, यह मेरी स्थिति को दर्शाती है। मीरा को अंत में निडरता गैरशर्मसार ढंग से बोलते हुए देखना कि वह दिल में दर्द पैदा करने वाला है, जो अब तक मेरे लिए चिकित्सिकी है। मैंने अभी तक अपने आप को बाहरी आवेग से प्रभावित होने की आज्ञा नहीं दी है।" इसके अलावा उन्होंने अपने लेख में यह भी ज़िक्र किया है कि कैसे उनके पिता की मृत्यु के बाद उनका जीवन बदल जाता है और जो विशेष तौर पर फ़िल्म के एक दृश्य से मेल खाता है।
अपने इस पोस्ट के अंत में उन्होंने 'हाइवे' बनाने के लिए इम्तियाज का धन्यवाद करते हुए लिखा है, "आप की फ़िल्म, मेरे लिए एक प्रक्षेपवक्र का एक भाग रहेगी, जो मुझमे एक कार्यात्मक, स्वस्थ, और परिपूर्ण महिला जागृत कर के मेरे साथ रहेगी। मेरा मतलब है कि मैं ऐसे ही जिऊंगी।"
Tuesday, March 04, 2014 19:30 IST