एक मार्च को, शाहरुख ने आईएए लीडरशिप पुरस्कार समारोह में, शाहरुख से पूछा गया था कि क्या वह पूरी तरह से ठीक हो चुके है। इस पर उन्होंने कहा "अब मुझे एंडोस्कोपी करवानी है। इंशाअल्लाह, मुझे सर्जरी ना करानी पड़े। लेकिन एंडोस्कोपी तो निश्चित ही है।
शाहरुख को फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के दौरान उसी कंधे पर चोट लग गई थी जिसकी पहले भी वह सर्जरी करवा चुके है। इसके अलावा उनके घुटने में भी परेशानी थी। जिसकी जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने उन्हें कम से कम दो हफ्ते के लिए पूरी तरह से आराम करने के लिए कह दिया था।
अब इसके बाद शाहरुख ने दोबारा से शूटिगं शुरू कर दी है। लेकिन उन्हें किसी भी तरह के स्टंट करने से मना कर दिया गया है।
48 वर्षीय शाहरुख कहते है, "मैं अब ठीक हूँ। अब मुझे बस मजबूत होने की जरूरत है। इसीलिए मैं अब व्यायाम शुरू करूँगा। लेकिन व्यायाम बहुत दुखदाई होता है। लेकिन अब मैं इसे आसानी से लूंगा। लेकिन साथ ही वह यह भी कहते हैं कि मैं शूटिंग पर वापिस आ चुका हूँ। लेकिन एक और महीना मेरे लिए कोई एक्शन नहीं।"
Wednesday, March 05, 2014 20:52 IST