कंगना की फ़िल्म 'क्वीन' 7 मार्च को रिलीज हो रही है। जिसके लिए कंगना आजकल अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन में व्यस्त है। लेकिन इसके अलावा कंगना जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर भी अपनी फ़िल्म की सफलता की मन्नत मांगने पहुंची।
कंगना कहती है, "मैं फ़िल्म के लिए एक वॉइसओवर लिख रही थी। जिसमें सिर्फ वैष्णो देवी का नाम ही था। जब मैंने इसके बारे में सोचा, मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिए एक बुलावा था। ताकि मैं मंदिर जा सकूं।"
कंगना अपने भाई अक्षित के साथ वैष्णो माता पहुंची और वहाँ जाकर अपनी फ़िल्म की सफलता के लिए मन्नत मांगी।
Wednesday, March 05, 2014 20:52 IST