फरहान अख्तर अचानक से इंडस्ट्री में एक अच्छे अभिनेता के तौर पर उभर कर सामने आये है। और अब उनके अभिनय पर सभी को इतना यकीन हो गया है कि उनकी झोली में फिल्मों की लाइन लग गई है। यानी फरहान के पास अब तीन-तीन फ़िल्म शूट के लिए तैयार है और चौथी की भी उनके पास आने की संभावना है।
इनमें से एक फ़िल्म उन्हीं की ही बहन की फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' हैं जिसमें वह रणवीर सिंह, प्रियंका और अनुष्का शर्मा के साथ काम करेंगे। वहीं, एक फ़िल्म विधु विनोद चोपड़ा की है और इसके अलावा राहुल ढोलकिया की फ़िल्म 'रईस' भी है। और इन तीनों ही फिल्मों की शूटिंग एक साथ शुरू होनी है।
इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "अभिनेता के लिए तीन-तीन फिल्मों की एक साथ शूटिंग करना बेहद मुश्किल हो गया है।
वहीं एक और सूत्र का कहना है कि अभिनेता ने अपने एक सह-अभिनेता से अपनी एक फ़िल्म की तारीख आगे खिसकवाने की भी प्रार्थना की है। लेकिन इंडस्ट्री के सूत्र का कहना है कि फ़िल्म 'रईस' के निर्माता रितेश सिधवानी ने फ़िल्म को तय कार्यक्रम के अलग अब अक्टूबर में रख दिया है।"
यानी अब वह दूसरी फिल्मों के साथ कैसे सांमजस्य बैठाते हैं यह तो बाद में ही पता चलेगा।
Wednesday, March 05, 2014 20:55 IST